IPL 2020: MS Dhoni will comeback with inauguration match between MI vs CSK | वनइंडिया हिंदी

2020-02-16 169

MS Dhoni will comeback with IPL 2020 inauguration match between MI vs CSK at Wankhede. MS Dhoni’s absence from competitive cricket since India’s 2019 World Cup semifinal loss – against New Zealand in Manchester on July 9 – has been the subject of intense speculation in recent months. While there is no clarity on Dhoni’s future with the Indian team, what is certain is that he will be seen in Chennai Super Kings CSK colours very soon considering the IPL is starting on March 29. And before that, he will provide a teaser of what to expect when he sets foot in Chennai on March 1 and starts training at Chepauk.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जुलाई 2019 के बाद से एक भी मैच नहीं खेले हैं...एमएस धोनी कब वापसी करेंगे, ये कोई नहीं जानता था...हालांकि, अब एमएस धोनी की वापसी का ऐलान हो गया है और वे मार्च में मैदान पर वापसी करते नज़र आएंगे...जी हां, एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 के साथ क्रिकेट की दुनिया में वापस लौटेंगे...दरअसल, शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने आईपीएल 2020 के लीग मैचों का शेड्यूल जारी किया है..इसी शेड्यूल में सामने आया है कि आइपीएल के 13वें सीजन के उद्घाटन मैच में डिफेंडिंग आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा...

#MSDhoni #IPL2020 #ChennaiSuperKings